35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से निखरती है बच्चों की प्रतिभा

जमुई : स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वर्ग प्रथम से लेकर दशम तक के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डा मनोज कुमार सिन्हा और सचिव कुसुम सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए […]

जमुई : स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वर्ग प्रथम से लेकर दशम तक के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डा मनोज कुमार सिन्हा और सचिव कुसुम सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए निदेशक श्री सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है. इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है.

सचिव कुसुम सिन्हा ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने इस प्रतियोगिता के दौरान जिस प्रकार का उदबोधन दिया है,वह वास्तव में सराहनीय है.इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय के पश्चात रितूराज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार,पंकज कुमार,सूरज कुमार,कुलदीप कुमार, आरिज इरसाद, राजा बाबू, रियारंजन, श्रेयसी राज आदि ने हिस्सा लिया. मौके पर इंद्रदेव सिंह, महेश यादव, मंजीत सिंह,पीएन पांडेय,रंजना सिंह,अनिल सिन्हा,नीरज कुमार सिन्हा समेत दर्जनों शिक्षकों ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें