अनहोनी. खैरा थाना क्षेत्र के बरदौन गांव के समीप हुई घटना
Advertisement
पुलिया धंसी, बाल-बाल बचे लोग
अनहोनी. खैरा थाना क्षेत्र के बरदौन गांव के समीप हुई घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित सड़क पर बरदौन गांव के समीप पुलिया धंस गया. इससे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जमुई : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग स्थित गरही से जन्मस्थान तक नवनिर्मित सड़क पर बरदौन गांव के समीप […]
जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित सड़क पर बरदौन गांव के समीप पुलिया धंस गया. इससे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
जमुई : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग स्थित गरही से जन्मस्थान तक नवनिर्मित सड़क पर बरदौन गांव के समीप एक पुलिया के धंस जाने से बुधवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें वाहन सड़क के किनारे जमे पानी में जा गिरा. हालांकि इस घटना में चालक व उपचालक बाल-बाल बच गये.
जानकारी के अनुसार गरही से जन्मस्थान तक सड़क का निर्माण लगभग तीन-चार माह पूर्व ही सम्पन्न हुआ था. सड़क निर्माण के बाद ही वर्तमान मानसून सत्र में हुए बारिश में उक्त मार्ग में निर्मित एक पुलिया ध्वस्त हो गया था. पुलिया के ध्वस्त होने के उपरांत आनन-फानन में संवेदक द्वारा मरम्मत करा कर आवागमन को चालू किया गया था.
लोग बताते हैं कि धसकोटांड़ के समीप भी पुलिया धंस जाने के उपरांत इसे दुरुस्त करवाया गया है. इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 12 करोड़ की लागत से संवेदक बालकृष्ण भालोटिया के द्वारा करवाया गया था और गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने के कारण सड़क और उसमें निर्मित पुलिया कम समय में ही जवाब देने लगा है. सड़क का निर्माण में स्थानीय मेटेरियल के लगाने के कारण भी गुणवत्ता में कमी आयी है. यह सड़क हमलोगों के आवागमन का एक मात्र साधन है और इसके टूटने से हमलोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
आवागमन की समस्या
गरही से जन्मस्थान तक निर्मित सड़क के जगह-जगह पर काफी कम समय में जीर्ण-शीर्ण हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन की चिंता सताने लगी है. रोपाबेल निवासी उदय कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप तुरी, दीपाकरहर निवासी जेठु सोरेन, बासकी सोरेन, रजला के छोटू हेम्ब्रम, जदीमा हेम्ब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण बताते हैं कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ही सड़क की यह हालात है. इस बाबत पूछे जाने पर विभाग के जूनियर अभियंता मो निजामुद्दीन ने कहा कि जानकारी मिली है. जल्द ही इसे दुरुस्त करवाया दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement