28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी नहीं करें हिंदी का अपमान : प्राचार्य

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हम सबों को हर जगह हिंदी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए जमुई : स्थानी प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के प्रांगण में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच हिंदी […]

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हम सबों को हर जगह हिंदी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए

जमुई : स्थानी प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के प्रांगण में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच हिंदी कविता पाठ,भाषण प्रतियोगिता और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य गौरी शंकर सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हम सबों को हर जगह हिंदी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए.
शुद्ध शुद्ध हिंदी बोलना और लिखना काफी कठिन है. आज कल लोग बोलचाल या लिखने में अंगरेजी का प्रयोग करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं.हमलोगों को अपनी मातृभाषा हिंदी का कतई अपमान नहीं करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और हिंदी का सभी जगह प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी.इस अवसर पर शिक्षक उपासना सिंह,मणिकांत सुमन,अशोक कुमार दास,जितेंद्र कुमार सिंह,संजीत कुमार सिंह,गोपालचंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे.
गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के स्वामी विवेका नंद अकादमी में बुधवार को हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान विवेकानंद एकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध,चित्रांकन,एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया .प्रतियोगिता मे सफल बच्चों के बीच विद्यालय के निदेशक किष्टो झा एवं प्राचार्य कृष्ण राजहंस ने प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को उपहार देकर बच्चों के आत्मविश्वास को हिंदी दिवस पर बढ़या. हिंदी दिवस के मौके पर विद्यालय के शिक्षक निलेश कुमार अभिषेक कुमार झा,शिक्षिका प्रियंका कुमारी, जूली कुमारी,आदि ने भी हिंदी दिवस पर राजभाषा हिंदी को अपने जीवनशैली में शामिल करने का संकल्प लिया.
खैरा : प्रखंड के पकरी गांव स्थित एसएसबी छठीं वाहिनी मुख्यालय में बुधवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर हिंदी भाषी कार्मिकों के लिए टिप्पनी लेखन,मसौदा लेखन,निबंध प्रतियोगिता व वाद-विवाद और गैर हिंदी भाषी कार्मिकों हेतु हिंदी-अंगरेजी शब्दकोष तथा रंगमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें वाहिनी अंतर्गत विभिन्न कंपनियों के कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल हुए कार्मिकों को कमांडेंट महेश सिंह यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है.उन्होंने कहा कि वाहिनी में विभिन्न राज्यों के विभिन्न भाषाओं के कार्मिक पदस्थ हैं. इस आयोजन से हिंदी नहीं जानने वाले कार्मिकों को हिंदी भाषा का ज्ञान होगा और उन्हें काम करने में परेशानी नहीं होगी. इस अवसर पर कंपनी के अर्जुन शर्मा के अलावे कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें