जमुई : सदर अस्पताल में सोमवार को जांच के दौरान लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी निवासी कैलाश ठाकुर का पुत्र सिंटू कुमार (20) डेंगू से पीड़ित पाया गया. सिंटू के पिता कैलाश ठाकुर ने बताया कि लगभग एक माह से सिंटू को बुखार था. कई जगहों पर अपने स्तर से इसका इलाज कराया, लेकिन बुखार घटने के बजाय जब बढ़ने लगा तो मैंने इसे चिकित्सक की सलाह पर सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने इसे डेंगू बुखार से पीड़ित बताया है. सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार ने बताया कि इसके पूर्व भी अलीगंज प्रखंड में डेंगू का एक मरीज मिला था और अस्पताल में ही इसके इलाज की व्यवस्था है.
Advertisement
डेंगू का मरीज मिला, दहशत
जमुई : सदर अस्पताल में सोमवार को जांच के दौरान लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी निवासी कैलाश ठाकुर का पुत्र सिंटू कुमार (20) डेंगू से पीड़ित पाया गया. सिंटू के पिता कैलाश ठाकुर ने बताया कि लगभग एक माह से सिंटू को बुखार था. कई जगहों पर अपने स्तर से इसका इलाज कराया, लेकिन बुखार घटने […]
डेंगू का मरीज…
डेंगू बुखार के लक्षण
डेंगू वायरस जनित बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होता है. डेंगू का मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ पानी में ही पनपता है. इसलिए घर के अंदर या घर के आसपास पानी ना जमने दें. बरसात में गमलों, कूलरों, टायर आदि में एकत्रित हुए पानी में यह मच्छर ज्यादा पाया जाता है.
डेंगू में बुखार बहुत तेज होता है और इसके साथ ही कमजोरी चक्कर भी आता रहता है. कुछ लोगों को चक्कर आने की वजह से बेहोशी छा जाती है. रोगी के मुंह का स्वाद बदल जाता है और उसे उल्टियां भी आती हैं. सिरदर्द, बदन दर्द और पीठ के दर्द की भी शिकायत होती है.
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. समय पर किया गया इलाज आपको डेंगू से निजात दिला सकता है वरना लेने के देने पड़ जाएंगे.
डॉक्टरों के मुताबिक घर में इलाज करते हुए कुछ खास चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए. अगर पानी पीने और कुछ भी खाने में दक्कित हो और बार-बार उल्टी आए तो डीहाइड्रेशन का खतरा हो जाता है.
प्लेटलेट्स के कम होने या ब्लड प्रेशर के कम होने का भी खतरा बढ़ जाता है. अगर रोगी को खून आना शुरू हो जाए तो तुंरत अस्पताल जाना चाहिए.
ग्रामीणों ने की दवा छिड़काव की मांग
डेंगू के प्रमुख लक्षण
तेज बुखार
शरीर पर लाल चकत्ता पड़ना
सिर, हाथ-पैर और बदन में तेज दर्द
भूख न लगना
उल्टी-दस्त की शिकायत होना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement