35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरियम पहाड़ी ने अपने नाम किया खिताब

फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते मुखिया पति . टूर्नामेंट के फाइनल में डुमराजोर टीम पराजित सोनो : नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत रोजहनिया मैदान पर रविवार की संध्या खेले गए सिद्धू कान्हू फुटबाॅल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मरियम पहाड़ी की टीम ने डुमरजोरा की टीम को हरा कर टूर्नामेंट […]

फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते मुखिया पति .

टूर्नामेंट के फाइनल में डुमराजोर टीम पराजित
सोनो : नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत रोजहनिया मैदान पर रविवार की संध्या खेले गए सिद्धू कान्हू फुटबाॅल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मरियम पहाड़ी की टीम ने डुमरजोरा की टीम को हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा किया. सिद्धू कान्हू स्पोर्टिंग क्लब तेतरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट में बिहार व झारखंड के कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार 10 सितंबर को रजौन पंचायत के मुखिया पति व प्रतिनिधि निरपत साह ने फीता काट कर किया .
रविवार को फाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने दोनों ही टीमों की प्रशंसा की. दूरस्थ क्षेत्र में जंगलों की हरियाली के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट को देखने आसपास के कई गांव से लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ गयी थी. मुखिया पति ने आयोजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा को आगे लाने का यह प्रयास काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि गांव मे खेल प्रतिभा की कमी नहीं है . खेल आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ाता है. पहली बार ऐसे शानदार आयोजन से प्रभावित होकर उन्होंने आगे भी इन क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने की बात कहा.
टूर्नामेंट की सफलता को लेकर स्पोर्टिंग क्लब तेतरिया के अध्यक्ष सोहन मरांडी, सचिव सोनू सोरेन, उपाध्यक्ष अनिल मरांडी, टीम कप्तान रमेश मरांडी सहित अन्य सदस्यों ने कड़ा परिश्रम किया. पारितोषिक वितरण के दौरान उपमुखिया अझोदा यादव, लालजीत यादव, कृष्ण रविदास, रंजीत दास, प्रेम साह, उपेंद्र यादव, मैथ्यूस टुड्डू, सीताराम यादव, ओलेक्स मरांडी, सुनील दास सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें