शिक्षक दिवस के मौके पर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
Advertisement
आदिकाल से पूजनीय हैं गुरु
शिक्षक दिवस के मौके पर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जमुई : स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को समाजसेवी आइपी गुप्ता की ओर से गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति सह केकेएम […]
जमुई : स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को समाजसेवी आइपी गुप्ता की ओर से गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति सह केकेएम कॉलेज जमुई के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.ध्रुव प्रसाद सिंह, केकेएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्रीमती मंजू देवी, शिक्षाविद उपेंद्र त्यागी, समाजसेवी भावानंद जी व समाजसेवी ई.आइपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गयी
और इसके पश्चात विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.तत्पश्चात समाजसेवी आईपी गुप्ता द्वारा सामुहिक रूप से सभी शिक्षकों की आरती की गयी और गुरु वंदना भी की गयी. मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए समाजसेवी ई.गुप्ता ने कहा कि गुरु हमारे समाज में आदिकाल से ही पूजनीय हैं और उनका स्थान गोविंद से भी ऊंचा है. गुरु ने हर हमेशा अपना सर्वस्व न्यौछावर कर समाज को नयी दिशा देने का काम किया है. गुरु के कारण ही हम ज्ञान प्राप्त करके समाज में एक अच्छे नागरिक का दर्जा प्राप्त कर पाते हैं. इसलिए गुरु की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम होगी.किन्तु गुरू की दशा के लिए काफी हद तक हमारी कार्य प्रणाली जिम्मेवार है. आज हमारे शिक्षकों को पढाई के अलावे कई कार्य करने पड़ते हैं. अगर शिक्षकों को बच्चों को ज्ञान देने का कार्य सिर्फ सौंप दिया जाय तो वे अपने दम पर एक छात्र को बहुत आगे ले जा सकते हैं. मौके पर उपस्थित पूर्व प्रतिकुलपति सह केकेएम कॉलेज जमुई के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.ध्रुव प्रसाद सिंह,केकेएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्रीमति मंजू देवी,शिक्षाविद उपेंद्र त्यागी,समाजसेवी भावानंद जी ने भी अपने अपने बातों को रख कर गुरु के द्वारा किये जा रहे त्याग तपस्या के बाबत जानकारी दिया.बक्ताओं ने इस दौरान सभी शिक्षकों से कर्तव्य निष्ठ होकर कार्य करने को लेकर भी प्रेरित किया.मौके पर काफी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement