बच्चों में अधिगमशीलता को दूर करने के उद्देश्य से मासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन कराया जाना है : बीइओ
Advertisement
अब हर महीने होगा विद्यार्थियों का मूल्यांकन
बच्चों में अधिगमशीलता को दूर करने के उद्देश्य से मासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन कराया जाना है : बीइओ सोनो(जमुई) : सरकारी विद्यालयों में भी अब छात्र-छात्राओं को हर महीने मूल्यांकन से गुजरना होगा. वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर उन्हें ग्रेडिंग दी जायेगी. यह ग्रेडिंग ही उनके आगे के कक्ष में प्रोन्नति का मार्ग होगा. […]
सोनो(जमुई) : सरकारी विद्यालयों में भी अब छात्र-छात्राओं को हर महीने मूल्यांकन से गुजरना होगा. वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर उन्हें ग्रेडिंग दी जायेगी. यह ग्रेडिंग ही उनके आगे के कक्ष में प्रोन्नति का मार्ग होगा. शिक्षा विभाग के इस निर्णय व मूल्यांकन हस्तक से संबंधित तमाम जानकारियों को सभी विद्यालयो के प्रधानाध्यापक तक पहुंचाने हेतु स्थानीय बीआरसी में
उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. दो दिनों में एक सौ प्रति बैच के तहत प्रखंड के दो सौ प्रभारी प्रधानाध्यापकों को मूल्यांकन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
बीइओ ने कहा कि जो बच्चे इस मूल्यांकन में सम्मलित नहीं हो सकेंगे या अच्छे ग्रेड नहीं ले सकेंगे उनकी प्रोन्नति अभिभावक के शपथ पत्र के बिना नहीं होगी.
शनिवार को अंतिम दिन सत्र के समापन मौके पर बीइओ ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बच्चों में अधिगमशीलता को दूर करने के उद्देश्य से मासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन कराया जाना है. मूल्यांकन की यह प्रक्रिया इसी सत्र में सितंबर माह से शुरू हो जायेगा. अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.
इसी मूल्यांकन के आधार पर वर्ग एक से आठ तक के बच्चो की ग्रेडिंग होगी व अगली कक्षा के लिए उन्हें प्रोन्नत किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस मूल्यांकन में सम्मलित नहीं हो सकेंगे या अच्छे ग्रेड नहीं ले सकेंगे उनकी प्रोन्नति अभिभावक के शपथ पत्र के बिना नहीं होगी. प्रशिक्षक नारायण दास व संजय पांडेय द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 24,29 व 30 के अंतर्गत क्रमशः प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के कर्तव्य, निर्धारित अवधि में पाठ्यक्रम के समापन व मूल्यांकन तथा उसके अभिलेख के संधारण के संदर्भ में जानकारी दी गयी.
तेजी से करें सर्वे का काम : जिलािधकारी
जमुई. जिलाधिकारी डा कौशल किशोर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपस्थित विद्युत परियोजना के अधिकारियों से डीएम श्री किशोर ने विद्युतीकरण के लिए उपलब्ध तार, पोल व ट्रांसफार्मर की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर ज्लद से ज्लद सभी कार्यों का निबटारा कर लें और लगातार बढ़ रही आबादी के हिसाब से विद्युत की खपत बढ़ रही है. इसलिए विद्युतीकरण कार्य में कोई शिथिलता न बरतें. डीएम श्री किशोर ने कहा कि सर्वे का कार्य भी तेजी से करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement