35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेड यूनियन के आह्वान पर विभन्नि संगठन के कर्मियों ने दिया धरना

जमुई : ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर सभी बैंकों में ताला लटका रहा. इसके कारण कार्य से बैंक पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक के बंद रहने से पांच करोड़ के कारोबार का नुकसान होने की संभावना है. इस दौरान अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी […]

जमुई : ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर सभी बैंकों में ताला लटका रहा. इसके कारण कार्य से बैंक पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक के बंद रहने से पांच करोड़ के कारोबार का नुकसान होने की संभावना है. इस दौरान अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी एफडीआइ पर रोक लगाने, वन मोर पेंशन की मांग, तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर संतोष मुर्मू की अध्यक्षता में कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. वहीं आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अनिता अंशु व जिला महासचिव स्नेहलता के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

मौके पर जिला महासचिव स्नेह लता ने कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भारतीय मजदूर संघ के साथ गुप्त समझौता करके आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की मांगों को दरकिनार करते हुए समिति बनाने की बात कही है, जो कहीं से भी सही नहीं है. अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. जाम की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों को समझा बुझा कर जाम तुड़वाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग अपनी मांग पर अड़ी रही.

इस अवसर पर प्रदेश सचिव अर्चना सहाय, मीना कुमारी, नीतू कुमारी, विद्या कुमारी, नीलम झा आदि मौजूद थी. इस दौरान एक्टू जिला इकाई के सदस्यों ने वासुदेव राय के नेतृत्व में हड़ताल के समर्थन में स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से मार्च निकाला. मार्च पूरे नगर का भ्रमण करते हुए स्थानीय कचहरी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एक्टू प्रभारी वासुदेव राय ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है. अगर यही रवैया रहा तो सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक मार्च किया जायेगा. मौके पर संगीता देवी, मधुमती सिन्हा, गीता देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थी. वहीं निर्माण कामगार यूनियन के सदस्यों द्वारा भी बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. मौके पर कामगार यूनियन के नरेश यादव, बेबी खातून, शंभु शर्मा, पार्वती देवी, अजय तांती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें