आक्रोश. गिद्धौर बाजार में 15 दिन से खराब है ट्रांसफॉर्मर, विभाग बेखबर
Advertisement
उपभोक्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
आक्रोश. गिद्धौर बाजार में 15 दिन से खराब है ट्रांसफॉर्मर, विभाग बेखबर बिजली अनापूर्ति को लेकर विभाग के पदाधिकारी संसाधन व कर्मी की कमी का राग अलाप कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. लेकिन कम व अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त होने लगा है. दर्जनों उपभोक्ताओं ने बाजार स्थित खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर […]
बिजली अनापूर्ति को लेकर विभाग के पदाधिकारी संसाधन व कर्मी की कमी का राग अलाप कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. लेकिन कम व अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त होने लगा है. दर्जनों उपभोक्ताओं ने बाजार स्थित खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
जमुई : जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर बाजार के दर्जनों उपभोक्ताओं व ग्रामीणों ने बाजार स्थित खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीण राजीव कुमार साव, अरुण कुमार, अजित कुमार ठाकुर, दीपक कुमार, गुंजन कुमार, रघुनंदन साव, शंभू शर्मा, किष्टो झा, भगवान दास मंडल, दयानंद झा, पंकज मालवीय, अशोक साव, सतीश कुमार वर्णवाल, दीपक कुमार स्वर्णकार, रंजित कुमार रावत, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार केशरी आदि ने बताया कि गिद्धौर बाजार के रोड नंबर एक में लगा ट्रांसफॉर्मर विगत 15 दिन से खराब पड़ा हुआ है. लेकिन अभितक विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं कराया गया है.
जिसके कारण हमसबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमलोगों के द्वारा दस दिन पूर्व ही इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिसके कारण हमलोग इस भीषण गरमी में जुझने को विवश हैं. विभाग द्वारा फिलहाल किसी तरह खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर से ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. जिससे हमसबों के घर में बल्व भी सही तरीके से नहीं जल पाता है. ग्रामीणों ने कहा कि अविलंब उस ट्रांसफॉर्मर को बदल कर वहां पर 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगया जाये ताकि हमसबों को इस भीषण गरमी से निजात मिल सके.
गरमी से परेशान हैं लोग
कहते हैं व्यवसायी व किसान
कम बिजली आपूर्ति से प्रखंड क्षेत्र कि किसान व व्यवसायी भी आक्रोशित हैं.लोग बताते हैं कि हम बिजली का कंज्यूमर बन कर लगातार बिल का भी भुगतान कर रहे हैं.लेकिन बिजली आपूर्ति मामले में ठगा-सा महसूस कर रहे हैं.व्यवसायी उपभोक्ता राजीव कुमार वर्णवाल, दीपक कुमार स्वर्णकार, धर्मवीर कुमार सिंह, राहुल कुमार सदानंद प्रसाद, किसान रमोतार सिंह, रमेश प्रासद, सुंदर पासवान, मुकेश कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग आक्रोशित होते हुए कहते हैं विभाग द्वारा बिजली बिल महीने के अंतिम तारीख को जमा करवा लिया जाता है. लेकिन बिजली आपूर्ति मामले में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. कम बिजली आपूर्ति से हमलोगों को सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ रहा है. इसके बाबजूद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी इसे लेकर कोई प्रयास और पहल नहीं किया जा रहा है.लोग आक्रोश व्यक्त कर कहते हैं कि अगर बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द बिजली सप्लाय में सुधार नहीं किया गया तो, हम सभी उपभोक्ता पावर सब स्टेशन के समीप मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर धरना व प्रदर्शन को विवश हो जायेगें.
कहते है सहायक बिजली कार्यपालक अभियंता
इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के अनुमंडल बिजली पदाधिकारी एसएन उपाध्याय बताते हैं कि कम बिजली आपूर्ति तथा कर्मियों की कमी के कारण आपूर्ति में परेशानी होती है.प्रखंड क्षेत्र में प्रर्याप्त बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है.जल्द ही क्षेत्र के लोगों ती समस्या को दूर करवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement