24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की प्रक्रिया है

योग एवं स्वस्थ्य मानव जीवन विषय पर सोनो में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न सोनो : योग जोड़ने का नाम है. यह शरीर में विद्यमान आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है. सच कहा जाय तो योग मुक्ति की राह दिखता है. उक्त बातें संस्कृति शिक्षा उत्थान समिति बिहार के क्षेत्रीय संयोजक डा.प्रेमनाथ पांडेय ने शनिवार […]

योग एवं स्वस्थ्य मानव जीवन विषय पर सोनो में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सोनो : योग जोड़ने का नाम है. यह शरीर में विद्यमान आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है. सच कहा जाय तो योग मुक्ति की राह दिखता है. उक्त बातें संस्कृति शिक्षा उत्थान समिति बिहार के क्षेत्रीय संयोजक डा.प्रेमनाथ पांडेय ने शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय सोनो के प्रांगण में योग एवं स्वस्थ्य मानव जीवन विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीँ. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में योग के विषय में उन्होंने कहा कि योग शरीर को सोना की तरह तपा कर उसे चमका देता है. वस्तुतः यह आरोग्य प्रदायनी है
इसमें समय का पालन अनिवार्य है व इसे पूर्ण समर्पण भाव से करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि जमुई के प्रसिद्ध समाजसेवी ई आईपी गुप्ता ने बताया कि खासकर जमुई जिला में योग के बारे में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है क्योंकि यह जिला स्वस्थ्य के मामले में सबसे पिछड़ा है. खासकर महिलाएं एनीमिया की शिकार है व बच्चे कुपोषित. जिला के 98 फीसदी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नही है. ऐसे में संस्कृति मंत्रालय, विद्या भारती व सरस्वती शिशु मंदिर का यह प्रयास सराहनीय है.विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के दक्षिण बिहार प्रांतीय संयोजक रतन घोष ने भारत की लुप्त होती संस्कृति व संस्कार पर चिंता जताते हुए कहा कि इसका संरक्षण व संवर्धन जरूरी है.
इसी कड़ी में योग की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.अपने अध्यक्षीय भाषण में उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण देव राय ने आयोजक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज जबकि हमारा वातावरण बेहद प्रदूषित हो गया है ऐसे में योग हमारे लिए और भी जरूरी हो गया है. कार्यक्रम के दौरान मौजूद सैकड़ो छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय योग प्रमुख धनंजय शर्मा ने योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताते हुए उन्हें आसन कराया भी. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथितयो द्वारा दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा वंदना गीत गाकर किया गया.
मौके पर प्रसिद्ध मुकेश पांडेय द्वारा भक्ति गीत की भी प्रस्तुति की गयी.कार्यक्रम के संयोजक रंजीत सिंह द्वारा मंच का संचालन किया गया जबकि सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रंजीत मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके देकर व चादर भेंट कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के अलावे प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष चुनचुन सिंह, सचिव रामजपो प्रसाद सिंह,योग प्रमुख राजेश रंजन, बजरंगी, भाजपा सोनो मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, महेश्वरी मंडल अध्यक्ष नुनेश्वर साह, मो जावेद इक़बाल, कामदेव सिंह, शिक्षिका सोनी मिश्रा, रविंद्र पांडेय सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें