झाझा : शनिवार को स्थानीय एक निजी धर्मशाला में भाकपा माले के प्रथम प्रखंड सम्मेलन का आयोजन का.रमेश यादव,कंचन रजक व राजेश मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन में मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आज देश में सत्ता पर संघ परिवार के विश्वस्त सिपहसलकर नरेंद्र मोदी सत्तासीन है.
भाजपा का समूचा कुनबा देश में आक्रामक तरीके से कारर्पोरेट पूंजीपतियों, विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों व अभिजात्य वर्गों की सेवा में लोकतंत्र को खोखला बना रहा है. जिसमे दलितों सहित कम्युनिस्ट को निशाना बनाया जा रहा है. मौके पर 11 सदस्यी प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमे जयराम तुरी, रमेश यादव,राजेश मंडल, कंचन रजक, सहदेव यादव, गुलटंन पुजहर, जसीम अंसारी, रामायण तुरी, मदन पुजहर, घनश्याम पुजहर, उर्मिला देवी को रखा गया है.