27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी की बिक्री बढ़ी

जमुई : आगामी 18 अगस्त को श्रावण मास के पूर्णिमा को होने वाले भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार स्थित स्थायी और अस्थायी दुकान में राखी की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. रक्षाबंधन को लेकर कई कूरियर एजेंसियों द्वारा भी दूरदराज में रह रहे अपने भाई […]

जमुई : आगामी 18 अगस्त को श्रावण मास के पूर्णिमा को होने वाले भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार स्थित स्थायी और अस्थायी दुकान में राखी की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. रक्षाबंधन को लेकर कई कूरियर एजेंसियों द्वारा भी दूरदराज में रह रहे अपने भाई को राखी भेजने के लिए बहनों के लिए विशेष पैकेट की व्यवस्था की गयी है,जिस पैकेट में राखी के अलावा रक्षाबंधन में प्रयुक्त होने वाला सभी सामान उपलब्ध है. बाजार में भी 10 रुपया से लेकर 200 रुपया तक की राखी बिक्री के लिए उपलब्ध है.बाजार स्थित दुकानों पर लड़कियां व महिलाएं खड़ी होकर अपने भाईयों के लिए अपनी सुविधा के हिसाब से राखी की खरीददारी कर रही हैं.
कई लोग तो अभी से ही अपने भाइयों को राखी खरीद कर कूरियर और पार्सल के द्वारा भी भेज रही हैं.बाजार स्थित राखी की सभी दुकाने रंग बिरंगी राखियों से पटी हुई हैं और सभी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है.राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर पूछे जाने पर पंडित कृष्णकांत आचार्य उर्फ शिरोमणि झा ने बताया कि 18 जुलाई को सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक सिंह लग्न है और यह रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक भी वृश्चिक लग्न है और यह भी रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें