28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी थानाध्यक्ष को पहनायी जूते-चप्पल की माला.

जमुई : नक्सलियों ने जेसीबी व ट्रैक्टर फूंके सोनो के चरकापत्थर थाना क्षेत्र की घटना चरैया-नैनीपत्थर सड़क निर्माण में लगा था जेसीबी व ट्रैक्टर सोनो(जमुई) : नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र में बेखौफ नक्सलियों ने रविवार की मध्य रात्रि सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. चरकापत्थर थाना […]

जमुई : नक्सलियों ने जेसीबी व ट्रैक्टर फूंके

सोनो के चरकापत्थर थाना क्षेत्र की घटना
चरैया-नैनीपत्थर सड़क निर्माण में लगा था जेसीबी व ट्रैक्टर
सोनो(जमुई) : नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र में बेखौफ नक्सलियों ने रविवार की मध्य रात्रि सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र में दो सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को नक्सलियों द्वारा जलाने की यह दूसरी घटना है. रविवार की रात 12 बजे से 1 बजे तक नक्सलियों ने सड़क निर्माण के खिलाफ तांडव करते हुए चरैया गांव के बाहरी भाग स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक जेसीबी को व उससे आधा किलोमीटर दूर जंगली इलाके में बसे गांव घुटारी में एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
जमुई : नक्सलियों ने…
डेढ़ दर्जन नक्सली पहुंचे थे
रविवार की रात चरैया गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक छोटे से सरकारी भवन के पास उक्त कंपनी के जेसीबी को खड़ा कर चालक व सहायक खाना खाने के बाद सो गये थे. रात 12 बजे लगभग डेढ़ दर्जन हथियारबंद नक्सली उक्त स्थान पर आकर चालक व सहायक को जगाया व उसे अपने कब्जे में लेकर जेसीबी का चाभी ले लिया. नक्सलियों ने जेसीबी से तेल निकाल कर उसमें आग लगा दिया. सभी नक्सली वरदी में थे. जेसीबी में आग लगने के बाद वे लोग चालक को मुक्त कर वहां से कुछ दूर जंगली क्षेत्र में बसे गांव घुटारी पहुंचे. दिन में शुरू हुआ उक्त सड़क के कुछ भाग का पीसीसी ढलाई देर शाम तक चला था लिहाजा ट्रेक्टर चालक व मजदूर भी वहीं सो गये थे. नक्सलियों ने मजदूरों को वहां से हटा दिया व ट्रैक्टर में भी आग लगा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से वे लोग जंगल में चले गये, हालांकि नक्सलियों ने इस कर्रवाई में न तो चालक व मजदूरों के साथ और न ही किसी ग्रामीण के साथ मारपीट की. बावजूद इसके इलाके में लोग भय से सहमे हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों जले वाहन उक्त सड़क निर्माण कंपनी की है जिनके संवेदक को बुलाया गया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. 12 दिन पूर्व 18 जुलाई की रात्रि में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह में भी हथियारबंद नक्सलियों ने नैयाडीह-बिंझी सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी में आग लगा दिया था. अब चरैया-नैनीपत्थर सड़क निर्माण में लगे वाहनों पर नक्सलियों का कहर टूटा है. लगातार ऐसी कार्रवाई से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे संवेदकों व वाहन चालकों में भय का माहौल है.
लेवी से जुड़ा है मामला
घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को थानाध्यक्ष चरकापत्थर पुलिस बल के साथ व एसएसबी के जवान टुवायसी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेसीबी व ट्रेक्टर को जलाने की घटना नक्सलियों द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से किसी तरह का कोई नक्सली परचा वगैरह नहीं मिला है. प्रथमद्रष्टया मामला लेवी से जुड़ा हुआ लग रहा है. ये दोनों ही वाहन सड़क निर्माण में लगा हुए थे. दरअसल चरैया से नैनीपत्थर(भाया घुटारी) तक के लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूरी के पक्की सड़क निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत साईं शिव कंस्ट्रक्शन प्रा लिमिटेड कंपनी द्वारा डेढ़ माह पूर्व शुरू किया गया था. इस सड़क का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था. रविवार को भी सड़क निर्माण का कार्य जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें