महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के छात्रों ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक का घेराव कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर आक्रोशित छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के कार्यकलाप से पठन-पाठन की व्यवस्था ध्वस्त हो कर रह गया है.
Advertisement
छात्रों ने किया जम कर हंगामा
महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के छात्रों ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक का घेराव कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर आक्रोशित छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के कार्यकलाप से पठन-पाठन की व्यवस्था ध्वस्त […]
गिद्धौर : प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के छात्रों ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक का घेराव कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर आक्रोशित छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के कार्यकलाप से पठन-पाठन की व्यवस्था ध्वस्त हो कर रह गया है.
वर्षों से बंद है लैब : विज्ञान प्रयोगिक संकाय का लैब वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. छात्रों को परीक्षा के उपरांत प्रायोगिक विषय में पास करने को लेकर काफी फजीहत उठानी पड़ती है.
आक्रोशित छात्रा में बंटी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूनम कुमारी, खुशुबू कुमारी, प्रमित केशरी, संदीप गुप्ता, रोशन कुमार, शशि कुमार, अर्जुन शर्मा आदि ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था में सुधार करवाने को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नगर मंत्री निहाल वर्मा की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक मो मंजूर आलम को एक ज्ञापन सौंपा गया है. इसके बाबजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होता है
तो हम सड़क पर उतर का आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगें.इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक मो मंजूर आलम ने बताया कि उक्त विद्यालय में प्रैक्टिकल कक्षा संचालन को लेकर डा धर्मेन्द्र कुमार को जीव विज्ञान,पुष्पा कुमारी को रसायन शास्त्र व अभिषेक कुमार को चार्ज सौंपा गया है. लेकिन उनके द्वारा प्रैक्टिकल के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की बात कर टालमटोल किये जाने की स्थिति के कारण यहां यह समस्या उत्पन्न हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement