27 को आलू व्यवसायी के मुंशी से हुई थी लूट
Advertisement
सड़क लूटकांड का उद्भेदन राशि बरामद, चार गिरफ्तार
27 को आलू व्यवसायी के मुंशी से हुई थी लूट सोनो : 27 जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र के कुमारडीह गांव के समीप जमुई के आलू व्यवसायी के मुंशी के साथ हुई सड़क लूट मामले में जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार के तड़के सुबह उक्त मामले में संलिप्त चार लुटेरों को […]
सोनो : 27 जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र के कुमारडीह गांव के समीप जमुई के आलू व्यवसायी के मुंशी के साथ हुई सड़क लूट मामले में जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार के तड़के सुबह उक्त मामले में संलिप्त चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीन लुटेरों के पास से लूट की लगभग तीन लाख की राशि भी बरामद कर लिए जाने की खबर है. हलांकि पुलिस अभी पूरी जानकारी देने से बच रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियो में नंदन कुमार ओयरा, संजीव कुमार सिंह ओयरा, प्रभात सिंह कजरा व प्रकाश राम कहरडीह शामिल है. दरअसल व्यवसायी के पांच लाख अस्सी हजार की लूट मामले के उद्भेदन में जुटी जमुई पुलिस को टेक्निकल सेल से लुटेरों के बारे में अहम सुराग मिल गया था.
जमुई एसडीपीओ निसार अहमद खान के नेतृत्व में शनिवार को चार टीम बनायी गयी थी जिसमें सोनो पुलिस के साथ खैरा थाना की पुलिस भी शामिल थी. सोनो थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में बनी टीम में सोनो थाना के एसआई विजय कुमार चौधरी, सच्चिदानंद दुबे, राकेश कुमार व हरीकिशुन सिंह भी सहयोग कर रहे थे. शनिवार देर रात्रि में शुरू हुआ छापेमारी अभियान तड़के सुबह तक चला. इस क्रम में विभिन्न जगहों से उक्त चार अपराधियो को पुलिस ने दबोचा. इनमें से तीन के पास से लूट की राशि भी बरामद की गयी है. पुलिस लूट में शामिल अन्य साथियों की तलाश में लगी है. बताते चलें कि बीते 27 जुलाई की संध्या जमुई के आलू व्यवसायी के मुंशी अप्पू सिंह से जमुई-गिद्धोऱ बायपास सड़क पर कुमारडीह गांव के जखराज स्थान के समीप पूर्व से घात लगाए लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने पांच लाख अस्सी हजार की राशि लूट लिया था. घटना तब घटी थी जब मुंशी झाझा व गिद्धौर से बकाया वसूली कर जमुई लौट रहा था.
गिरफ्तार युवक
नंदन कुमार पिता स्व लक्ष्मण सिंह,स्थायी पता देवाचक,मलयपुर वर्तमान पता ओयरा(सोनो)
संजीव कुमार सिंह, पिता श्री विद्या प्रसाद सिंह, ओयरा, सोनो
प्रकाश राम,पिता भोला राम, कहरडीह, सोनो
प्रभात सिंह, पिता कैलाश सिंह, मडरो, स्थायी पता उरैन, कजरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement