जमुई : बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर यूनियन के सदस्यों का जिला सम्मेलन गुरुवार को मलयपुर स्थित श्रद्धा होटल के सभागार में जिलाध्यक्ष शंभुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीड़ी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि 14 सुत्री मांगों को लेकर नौ अगस्त को जिला मुख्यालय में सत्याग्रह और दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता मंहगाई से त्रस्त है और बेरोजगारी से युवा वर्ग जूझ रहे हैं.
Advertisement
बीड़ी मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन संपन्न
जमुई : बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर यूनियन के सदस्यों का जिला सम्मेलन गुरुवार को मलयपुर स्थित श्रद्धा होटल के सभागार में जिलाध्यक्ष शंभुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीड़ी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि 14 सुत्री मांगों को लेकर नौ अगस्त को […]
मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति की जाय और नियुक्ति पर लगे रोक को वापस लिया जाय तथा सामाजिक सुरक्षा योजना को लागू किया जाए. महासचिव गणेश शंकर सिंह ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन तथा न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपया मासिक व न्यूनतम पेंशन तीन हजार रुपया मासिक लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि 45 दिन के अंदर यूनियन का निबंधन किया जाये
और ठेकाकरण पर रोक लगायी जाये. इस अवसर पर शंकर साह, नरेश यादव, रूपेश सिंह, उर्मिला देवी, शीला कुमारी, बड़की मुर्मू , बलराम यादव, उमेश साव, रामानंद सिंह, मनोहर पंडित, शंकर मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement