जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के विशेष निर्देश पर समकालीन अभियान में सदर थाना की पुलिस ने बीती रात्रि कृष्णपटटी मुहल्ला निवासी कृपाल तांती,अनंत कुमार तांती,पूजा तांती,पायल तांती,बुलबुल तांती समेत पांच वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इन सबों पर कुछ दिन पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर के एसडीजेएम कोर्ट से शादी विवाह कराने को लेकर वारंट निर्गत हुआ था.
Advertisement
समकालीन अभियान में 10 गिरफ्तार
जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के विशेष निर्देश पर समकालीन अभियान में सदर थाना की पुलिस ने बीती रात्रि कृष्णपटटी मुहल्ला निवासी कृपाल तांती,अनंत कुमार तांती,पूजा तांती,पायल तांती,बुलबुल तांती समेत पांच वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इन सबों पर […]
चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार समकालीन अभियान में थाना की पुलिस ने सोमवार को दुधनियां गांव से दो फरार वारंटी को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया़ उक्त बातों की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि काफी दिनों से फरार चल रहे दुधनियां निवासी कामदेव यादव एवं अकलु यादव को गिरफ्तार किया गया है.चकाई प्रतिनिधि के अनुसार समकालिन छापेमारी अभियान के तहत फरार वारंटी सुखदेव दास ग्राम करूवा पत्थर,बास्की लाल हासदा ग्राम दुर्गाडीह तथा एतवारी साह ग्राम दलनीडीह को गिरप्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत जमुई भेज दिया.
सरौन प्रतिनिधि के अनुसार चकाई पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत तीन कुर्की वांरटी अभियुक्त को गिरफतार कर जमुई न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में दुलमपुर करूवापत्थर से सुकदेव दास,दुर्गाडीह से बासकीलाल हांसदा तथा दलनीडीह से एतवारी साह को गिरफतार किया गया़ अभियान में पुलिस पदाधिकारी आरबी राम,योगेन्द्र प्रसाद,सुरेश सिंह आदि शामिल थे. लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के विशेष निर्देश पर बरहट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में समकालीन अभियान के तहत दो अभियुक्त रामचन्द्र यादव एवं दिपेंदर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी देवगुरु दुबे ने बताया उक्त दोनों अभियुक्त पर वन अधिनियम का केश थाना में दर्ज था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement