28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाई

गिद्धौर : प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सेवा के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय के वरीय शिक्षक अजबलाल पासवान को सेवानिविृत्त के उपरांत कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक महादेव सिंह की अध्यक्षता में विदाई दी गयी. मौके पर उपस्थित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि किसी भी सरकारी […]

गिद्धौर : प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सेवा के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय के वरीय शिक्षक अजबलाल पासवान को सेवानिविृत्त के उपरांत कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक महादेव सिंह की अध्यक्षता में विदाई दी गयी. मौके पर उपस्थित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि किसी भी सरकारी सेवक का सरकारी सेवा में अपने कार्यकाल में विभागीय नियमों का अनुपालन करते हुए

अपनी छवि को बेदाग रख सेवानिवृत होना सौभाग्य की बात है.उन्होनें कहा कि शिक्षकों को एक गुरू रूप में अपने विद्यालय के छात्रों को एक अच्छी शिक्षा देकर उन्हें काबिल बनाना उनका परम कर्तव्य होता है.मुझे विश्वास है कि इस विद्यालय के शिक्षक भी श्री पासवन के नक्शे कदम पर चलकर एक कुशल शिक्षित समाज निर्माण की कड़ी में अपनी भागीदारी निभाएगें.उन्होनें सेवानिवृत शिक्षक अजबलाल पासवान के कार्यकलाप की भी सराहना किया.

प्रधानाध्यापक शिवशंकर पांडेय ने भी सेवानिवृत शिक्षक श्री पासवान के कार्यकलाप की सराहना करते हुए कहा कि इन्होनें विद्यालय संचालन का जो बेहतर उदाहरण पेश किया है वो हम शिक्षकों के लिये अनुकरणीय है.हम सभी शिक्षक इनके दिखाये गये मार्गो का अनुसरण कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभाएंगें. समारोह को प्रखंड साधन सेवी विनय कुमार पांडेय, अमरेश कुमार सिंह, संकुल समन्वयक संजीव कुमार, जयंकात सिंह,

शक्तिधर, दिलीप मंडल, शिक्षक प्रकाश रजक, राजीव सिंह, बच्चन कुमार ज्योति, राजीव कुमार,रंजीत कुमार यादव, सत्यनारायण पंडित ने भी सेवानिवृत शिक्षक श्री पासवान के कार्यकलाप को सराहना किया. मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन कुमार,विद्यालय शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी, मुन्नी कुमारी, शिक्षक कुमार परवेज, प्रदीप रजक, संजय कुमार रजक, तिवारी, सनोज कुमार सिन्हा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों के शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें