Advertisement
हथियार तस्कर से पिस्टल छीन कर युवक फरार
चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन व जमुई स्टेशन के बीच भलुई हाॅल्ट पर डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से हथियार तस्करी कर ले जा रहे एक तस्कर से एक युवक द्वारा नाइन एमएम का पिस्टल छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार युवक के साथ हथियार तस्कर की नोंक-झोंक हुई. […]
चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन व जमुई स्टेशन के बीच भलुई हाॅल्ट पर डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से हथियार तस्करी कर ले जा रहे एक तस्कर से एक युवक द्वारा नाइन एमएम का पिस्टल छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार युवक के साथ हथियार तस्कर की नोंक-झोंक हुई.
इस दौरान युवक का हाथ हथियार तस्कर की कमर में खोंसे गये पिस्टल पर चला गया. हथियार का पता चलने के बाद हल्ला मचा तो आसपास कई लोग इकट्ठा हो गये और उसकी तलाशी ली जाने लगी. इसी का फायदा उठाते हुए युवक पिस्टल लेकर रेवटा गांव की ओर भाग गया. वहीं दूसरी ओर पिटाई के क्रम में हथियार तस्कर ने बताया कि उसे हथियार सप्लाई करने के एवज में दो हजार रुपये मिलते हैं.
इसी बीच स्टेशन पर हावड़ा मोकामा पैंसेजर के आने से वह तस्कर भागकर ट्रेन में सवार हो गया. वहीं इस संबंध में जमुई जीआरपी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं चानन थानाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जिसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement