खरीफ कर्मशाला सह किसान प्रशिक्षण का आयोजन
Advertisement
फसल को लगाने से पूर्व मिट्टी जांच जरूरी
खरीफ कर्मशाला सह किसान प्रशिक्षण का आयोजन सोनो : कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को कृषि फार्म स्थित भवन के सभागार में खरीफ कर्मशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा व प्रखंड तकनिकी प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का […]
सोनो : कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को कृषि फार्म स्थित भवन के सभागार में खरीफ कर्मशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा व प्रखंड तकनिकी प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. खरीफ महाअभियान 2016 का आगाज करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित किसानों को खरीफ फसल को लगाने से पूर्व की तैयारियों व श्री विधि से की जाने वाली खेती के तरीके व फायदे पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार वैज्ञानिक तरीके से खेती करवाने पर विशेष रूप से जोर दे रही है ताकि यहां के किसान भी उन्नति करें व खुशहाल जीवन व्यतीत करें. धान की खेती का समय दस्तक देना शुरू कर दिया है. ऐसे में श्री विधि से खेती करना बेहद लाभप्रद है. परंतु इससे पूर्व किसानों को अपने जमीन के मिट्टी की जांच अवश्य करवानी चाहिए. प्रखंड तकनिकी प्रबंधक ने मिट्टी जांच को अनिवार्य बताते हुए किसानों से कहा कि आप फसल को लगाने से पूर्व मिट्टी का स्वास्थ्य प्रबंधन अवश्य करवा ले. इसके तहत अपने खेत से मिट्टी के नमूने को लेकर अपने किसान सलाहकार के माध्यम से या स्वयं लाकर जमा कर दें ताकि उक्त मिट्टी को जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जा सके. उन्होंने मिट्टी के नमूने एकत्र करने के तरीके को भी बताया. प्रयोगशाला में जांच के बाद मिट्टी की उर्वरक क्षमता का पता चलता है साथ ही किस उर्वरक की कितनी कमी है यह भी मालूम हो जाता है. पदाधिकारियों ने खरीफ फसल के लिए की जाने वाली तैयारियों के अलावे सरकार की योजनाओं से भी किसानों को अवगत कराया. मौके पर किसान सलाहकार व दर्जनों किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement