सर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम सलेमपुर पुवारी टोला निवासी दशरथ सिंह के पुत्र सलेमपुर पश्चिमी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह को धान अधिप्राप्ति राशि गबन के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. संजय सिंह पर अपने कार्यकाल में धान अधिप्राप्ति के लिए एक लाख छह हजार रुपये की बैंक से निकासी कर गबन कर लेने का आरोप है.
किसानों द्वारा खरीदे गये धान को उन्होंन तो एफसीआइ में दिया और न ही कॉपरेटिव बैंक से ली गयी राशि जमा की. मामले को लेकर मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक विवेकानंद राय ने 09 नवंबर 2015 को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 236/15 दर्ज कराया था.