28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संचयन को लेकर सोख्ता का निर्माण जरूरी

सोख्ता निर्माण को लेकर कार्यशाला का आयोजन जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित शुक्रदास स्मृति नगर भवन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से सोख्ता निर्माण हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ वंदना दास ने कहा कि घटते जल स्तर […]

सोख्ता निर्माण को लेकर कार्यशाला का आयोजन
जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित शुक्रदास स्मृति नगर भवन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से सोख्ता निर्माण हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ वंदना दास ने कहा कि घटते जल स्तर के कारण उत्पन्न जल समस्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालयों,विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्र जहां चापाकल,वाटर पंप,कुआं आदि के जल निकासी के समीप जल संचयन हेतु सोख्ता का निर्माण आवश्यक है.
अगर अभी से ही जल संचयन नहीं किया गया तो हमसबों के समक्ष भविष्य में बहुत बड़ा जल संकट खड़ा हो जायेगा और पानी की बहुत बड़ी किल्लत हो जायेगी. इसलिए हमसबों को पानी को यूं ही बर्बाद नहीं करना चाहिए. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा कुमारी, ललीता कुमारी, अनिता कुमारी, डोली, रश्मि कुमारी, रेखा कुमारी मौजूद थी.
गिद्धौर से प्रतिनिधि के अनुसार सोख्ता निर्माण क्रांति अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा. उन्होंने कहा कि सोख्ता निर्माण कार्य 17 जून से 30 जून तक निर्धारित लक्ष्य के तहत पूरा किया जाना है. इस कार्य को लेकर 15 जून तक प्रचार प्रसार का समय निर्धारित है. सोख्ता निर्माण कार्य के लिये विभागीय स्तर से लगभग 7600 की राशि निर्धारित की गयी है. मौके पर प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता,कनीय अभिंयता मो सफा रहमानी,पंचायत तकनीकी सहायक धर्मवीर कुमार मौजूद थे.
अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार जल संरक्षण की जानकारी देने को लेकर शुक्रवार को हाई स्कुल अलीगंज के प्रागंण में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर ईमाम की उपस्थिति में बैठक किया गया. जलस्तर की गिरावट की रोकथाम को लेकर जल संक्षरण करना आवश्यक हो गया है.मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सर्वेश्वर दत मिश्रा के अलावे कई लोग मौजूद थे.
लक्ष्मीपुर अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार जिला जल एवं स्वच्छता समिति जमुई के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के शुक्रदास स्मृति भवन में सोख्ता निर्माण के लिए सोख्ता क्रांति कार्यशाला का आयोजन बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में किया गया.जिसमें गिरते जलस्तर पर सोख्ता निर्माण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया.मौके पर पीओ श्री मिलन,रोजगार सेवक,पीटीए और वरीय प्रेरक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें