Advertisement
फाइनल में चरकापत्थर ने खैरा को हराया
अंतर कंपनी बॉलीवाल प्रतियोगिता का समापन खैरा : प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव स्थित एसएसबी छठी वाहिनी के कैंप में चल रहे चार दिवसीय अंतर कंपनी बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. बॉलीवाल के फाइनल मैंच हैडक्वाटर कंपनी खैरा और सी कंपनी चरकापत्थर के बीच खेला गया. फाइनल मैच में सी कंपनी चरकापत्थर […]
अंतर कंपनी बॉलीवाल प्रतियोगिता का समापन
खैरा : प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव स्थित एसएसबी छठी वाहिनी के कैंप में चल रहे चार दिवसीय अंतर कंपनी बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. बॉलीवाल के फाइनल मैंच हैडक्वाटर कंपनी खैरा और सी कंपनी चरकापत्थर के बीच खेला गया.
फाइनल मैच में सी कंपनी चरकापत्थर की टीम विजयी रही. मैच समाप्ति के पश्चात एसएसबी छठी वाहिनी के कमांडेंट महेश सिंह यादव ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री यादव ने कहा कि देश सेवा के साथ साथ खेल कूद भी आवश्यक है,क्योंकि खेल कूद से मानसिक और शारीरिक विकास होता है तथा एकता की भावना भी पैदा होती है.इसी भावना को लेकर समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम किया जाता रहा है. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी बीके वर्मा,सहायक कमांडेंट अर्जुन सिंह,पीएस अंसारी,आरके राजेश्वरी,जीएल डांगुर समेत एसएसबी के दर्जनों जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement