36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर की दवा से संतुष्ट होते हैं डॉक्टर

समस्या. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज है बदहाल, मरीज परेशान मरीजों के चीखने चिल्लाने का प्रबंधक पर नहीं होता है असर अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र फैली हुई है गंदगी नहीं हैं महिला चिकित्सक अलीगंज : सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार करने का दावा कर रही है. लेकिन सरकार की यह दावा जमीन पर सफलीभूत होता […]

समस्या. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज है बदहाल, मरीज परेशान

मरीजों के चीखने चिल्लाने का प्रबंधक पर नहीं होता है असर
अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र फैली हुई है गंदगी
नहीं हैं महिला चिकित्सक
अलीगंज : सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार करने का दावा कर रही है. लेकिन सरकार की यह दावा जमीन पर सफलीभूत होता प्रतीत नहीं हो रहा है. सरकारी दावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में भी खोखला साबित हो रहा है. इस स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था का आलम है कि अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र गंदगी फैला हुआ रहता है. अस्पताल में दवा नहीं होने की बात कह चिकित्सक मरीजों को बाहर से दवा लाने को कहते हैं.
भरती मरीज को बेड पर चादर भी नसीब नहीं होता है. मरीजों के लाख चीखने चिल्लाने का भी कोई असर नहीं होता है. चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अपने मनमाफिक ढ़ंग से ही कार्य करते हैं. प्रखंड क्षेत्र की अबादी लगभग डेढ़ लाख की आबादी होने के बाबजूद भी पर यहां प्रर्याप्त चिकित्सक पद स्थापित नहीं होने के कारण मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है. चिकित्सक और कर्मी के अभाव के कारण बंध्याकरण कराने वाली महिला को भी काफी फजीहत उठाना पड़ता है.
भवन के अभाव में मरीजों को जमीन पर भी गुजारना पड़ता है. महिला मरीज बताती हैं कि इस स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक का पदस्थापन नहीं रहने के कारण हमलोगों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिला अपनी बिमारी के बाबत खुलकर पुरुष चिकित्सक से बात नहीं कर पाती है. इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन अजीत कुमार बताते हैं कि अस्पताल में कर्मियों और चिकित्सकों की कमी रहने के कारण मरीजों को परेशानी होती है. इसे लेकर विभाग को सूचित किया गया है. विभाग से चिकित्सक व कर्मी उपलब्ध होते ही प्रर्याप्त संख्या में सभी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें