Advertisement
चालक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
जमुई : सदर थाना में वाहन चालक पद पर कार्यरत मंझवे निवासी संजय पांडेय की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को दोपहर बाद जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग दो से तीन घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने की वजह से दोनों ओर […]
जमुई : सदर थाना में वाहन चालक पद पर कार्यरत मंझवे निवासी संजय पांडेय की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को दोपहर बाद जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग दो से तीन घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. मृत संजय पांडेय के परिजन जाम स्थल पर एसपी को बुलाने और उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे.
इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार,एसडीपीओ नेशार अहमद साह और सदर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अरविंद कुमार द्वारा काफी समझाने के बाद भी लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए.अंत में एसपी जयंतकांत ने जाम स्थल पर पहुंच कर वाहन चालक संजय पांडेय के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपया तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि तुरंत उपलब्ध कराने के पश्चात और तीन माह के भीतर श्रम विभाग से के भीतर श्रम विभाग से एक लाख रुपया का अनुदान तथा मृत संजय पांडेय के पुत्र को एसपीओ में नौकरी दिलाने का आश्वासन मिलते ही लोग शांत हो कर जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को देर रात्रि पुलिस द्वारा अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर को छापामारी कर पकड़ने और जब्त करने के उपरांत ट्रैक्टर को थाना लेकर आने के दौरान चालक संजय पांडेय दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे और पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी थी.जानकारी के अनुसार संजय पांडेय सदर थाना में प्राइवेट चालक के रुप में कार्यरत था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement