खैरा के परसा गांव की और जाने वाली सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने संवेदक पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया है.
Advertisement
ग्रामीणों का विरोध लापरवाही. घटिया सामग्री से सड़क निर्माण
खैरा के परसा गांव की और जाने वाली सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने संवेदक पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया है. जमुई : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के परसा गांव की और जाने वाली सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री उपयोग किये जाने […]
जमुई : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के परसा गांव की और जाने वाली सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री उपयोग किये जाने पर ग्रामीण ने विरोध जताया है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि रायपुरा गांव से परसा गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें संवेदक द्वारा गुणवत्ता को नजरअंदाज कर कार्य कराया जा रहा है, जबकि इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाबजूद भी गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं कराया जा रहा है. संवेदक अपनी दबंगई दिखाते हुए मनमाफिक ढंग से कार्य को कराते हुए घटिया पत्थर, मोरंग आदि सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ग्रामीण मुरारी प्रसाद सिंह, राघवेंद्र सिंह, जयनारायण सिंह, मुकेश कुमार, गुड्डन कुमार, शिशिर कुमार, अतुल कुमार, संजीव कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा प्रांरभ से ही संविदा के नियमों को ताक पर रख मनमानीपूर्ण ढ़ंग से कार्य किया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा कार्य स्थल पर बिना साईन बोर्ड़ लगाये ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. ग्रामीण आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहते हैं कि कार्य की गुणवत्ता आदि को देखने व जानने को लेकर विभाग के जूनियर इंजीनियर आदि द्वारा आजतक एक भी भी निरीक्षण भी नहीं किया गया है. जबकि सड़क निर्माण कार्य पांच-छह दिन चल रहा है. गुरुवार को इसका विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अबिलंब किसी अधिकारी द्वारा हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ नहीं करवाया जाता है तो इसके खिलाफ हमलोग सड़क पर उतर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement