झाझा : मंगलवार को स्थानीय एक निजी धर्मशाला में जिला बीड़ी मजदूर संघ की एक बैठक बालमुकुंद शाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद संघ के क्षेत्रीय प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बीड़ी मजदूरों के कल्याण के लिए बिहार सरकार द्वारा दी जानेवाली लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया.
मौके पर बीड़ी मजदूरो द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमे सरकारी रेट के हिसाब से बीड़ी मजदूरों को 200 रुपये प्रति हजार देना,संगठन का निजी या राष्ट्रियकृत बैंक में खाता खोलना व सभी बीड़ी मजदूरों को चिन्हित कर स्वस्थ कार्ड बनवाने पर चर्चा हुई. बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया. जिसमें परमेश्वर यादव को अध्यक्ष,सुनील मंडल को कार्यकारी अध्यक्ष,गणेश यादव को उपाध्यक्ष,शम्भू कुमार को जिला मंत्री,रिंकू देवी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.