35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरारी राम बने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच से जिला पार्षद

जमुई : अमरथ,चौडीहा,अगहरा-बरुअटटा,अड़सार,थेगुआ,गरसंडा व इंदपै पंचायत की शनिवार को देर संध्या मतगणना के पश्चात मुरारी राम को जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 जमुई से 125 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया.इस बावत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मुरारी राम को 4096 तथा अशोक मंडल को 3971 मत […]

जमुई : अमरथ,चौडीहा,अगहरा-बरुअटटा,अड़सार,थेगुआ,गरसंडा व इंदपै पंचायत की शनिवार को देर संध्या मतगणना के पश्चात मुरारी राम को जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 जमुई से 125 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया.इस बावत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मुरारी राम को 4096 तथा अशोक मंडल को 3971 मत प्राप्त हुआ और उन्हें 125 मत से जिला पार्षद के रुप में निर्वाचित घोषित किया गया.

वहीं थेगुआ पंचायत से 524 मतों से मुखिया के रूप में शैलेंद्र कुमार उर्फ पिंटु मंडल,पंचायत समिति के पद पर गजाधर मंडल व सरपंच के पद पर रामस्वरुप यादव को निर्वाचित घोषित किया गया.गरसंडा पंचायत से मुखिया के पद पर रुपेश कुमार पासवान,पंचायत समिति के पद पर सुनीता देवी व सरपंच के पद पर लाखो तांती को निर्वाचित घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें