पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान के साथ किया दुर्व्यवहार व पथराव
Advertisement
चार घंटे तक नहीं पहुंचा सरकारी महकमा
पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान के साथ किया दुर्व्यवहार व पथराव परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा नक्सलियों ने तीन को गला रेत कर मार डाला जमुई : िचराग दा का िलया बदला चकाई (जमुई) : हथियारों से लैस नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र की बोंगी पंचायत के गादी गांव में […]
परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा
नक्सलियों ने तीन को गला रेत कर मार डाला
जमुई : िचराग दा का िलया बदला
चकाई (जमुई) : हथियारों से लैस नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र की बोंगी पंचायत के गादी गांव में तीन युवकों की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गादी निवासी दीपन मंडल व झारखंड के गिरिडीह जिला के भेलवाघाटी थाना का चौकीदार योगेंद्र तुरी एवं एसपीअो मुकेश राय के रूप में की गयी है. घटना को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि एसपीओ मुकेश राय झारखंड प्रदेश के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी गांव का निवासी था. वहीं चौकीदार योगेंद्र तुरी मरंग गांव का रहनेवाला था़
नक्सलियों ने तीन…
भेलवाघाटी पुलिस द्वारा फिलहाल चौकीदार को उसके कार्य से मुक्त कर बैठा दिया गया था़ गादी निवासी मृतक दीपन मंडल की पत्नी निर्माला देवी ने बताया कि बीती रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब 18 से 20 की संख्या में पुलिस की वरदी पहने तथा हथियार से लैस माओवादियों ने मेरे घर का दरवाजा खटखटाया़ जब मैंने पूछा कि कौन है, तो गादी गांव का ही तेजो मंडल ने कहा कि हम हैं, दरवाजा खोलो़ जब हमने दरजवाजा खोला तो सभी माओवादी मेरे घर में घुस कर मेरे पति दीपन मंडल को जबरन अपने साथ खींचते हुए ले जाने लगे.
जब हमने विरोध किया तो कहा कि तुम यहीं रहो, थोड़ी देर में तुम्हारे पति को लाकर वापस छोड़ देंगे़ इसी बीच तीन माओवादी सदस्य मुझे घर में ही रोक कर खड़ा हो गये. करीब आधे घंटे के बाद मेरे पति सहित अन्य दो लोगों की चीख सुनाई दी़ इसी बीच मेरे पास मौजूद तीनों माओवादी मेरे पड़ोसी ईश्वर राणा के घर रखा बाइक निकाल कर चलते बना़ नक्सलियों के जाने के बाद जब मैं अपने पति की खोजबीन करने लगी,
तो दीपन सहित दो अन्य लोगों का सिर धर से अलग जमीन पर पड़ा था. आसपास के लोगों ने बताया कि दीपन का सिर उसके धड़ के ही पास पड़ा था तथा एसपीओ मुकेश राय व चौकीदार योगेंद्र तुरी का सिर कुछ दूर पर पड़ा था़ शव के पास रस्सी रखा हुआ था. नक्सलियों ने तीनों का हाथ बांध कर हत्या कर दी. एसपीओ मुकेश राय व चौकीदार योगेंद्र तूरी का शव आपस में एक-दूसरे पर गिरा हुआ था तथा दीपन मंडल का शव 15 गज की दूरी पर था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement