एसएसबी जवानों ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान
Advertisement
अनेक बीमारियों का कारण है गंदगी
एसएसबी जवानों ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान सोनो : चरकापत्थर स्थित एसएसबी छठी वाहिनी की सी कंपनी द्वारा शनिवार को चरकापत्थर के आदिवासी बाहुल्य खिजरा टोला न.2 में स्वच्छता अभियान चलाया. एसएसबी जवानों ने हाथ में कुदाल व फावड़ा लेकर मुहल्ले में न सिर्फ सफाई किया बल्कि लोगों को भी सफाई कार्य […]
सोनो : चरकापत्थर स्थित एसएसबी छठी वाहिनी की सी कंपनी द्वारा शनिवार को चरकापत्थर के आदिवासी बाहुल्य खिजरा टोला न.2 में स्वच्छता अभियान चलाया. एसएसबी जवानों ने हाथ में कुदाल व फावड़ा लेकर मुहल्ले में न सिर्फ सफाई किया बल्कि लोगों को भी सफाई कार्य में साथ रख कर सफाई के लिए प्रेरित किया.
एसएसबी के उक्त कंपनी के सहायक कमांडेंट पी ए अंसारी ने खिजरा के लोगों को गंदगी से होने वाले बीमारियो से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारियां आती है. यदि शुरू से ही लोग स्वच्छता के प्रति ध्यान रखें तो विभिन्न प्रकार की बीमारी से बचाव हो सकता है.
उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छता से न सिर्फ बीमारियों से बचा जा सकता है बल्कि मन व वातावरण भी स्वच्छ रहता है इसलिए आप लोग अपने घरों के अलावा आस पास के क्षेत्र को भी साफ रखें. एसएसबी के इस प्रयास का मुहल्ले वालों ने स्वागत किया. बताते चलें कि बीते चार दिनों से चरकापत्थर स्थित एसएसबी बटालियन के जवान बाजार, स्कूल सहित कई गांव में स्वच्छता अभियान चला चुके है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement