जमुई : केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में योग प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत प्रगति आदर्श सेवा केंद्र की ओर से नगर क्षेत्र के इम्पार्शियल इंग्लिश व बायोलॉजी प्वाइंट, विद्यादायनी फिजिक्स और अांबेडकर छात्रावास में योग शिविर का शुभारंभ किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अगामी 20 जून तक इन सभी जगहों पर योग शिविर का संचालन किया जायेगा और 21 जून को विशाल योग कार्यशाला का आयोजन कर प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जायेगा.इस अवसर पर प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलु,राष्ट्रीय युवा कोर कुंदन मिश्रा,नीरज साह,विकास कुमार,विवेक कुमार के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.