सिमुलतला : बीते सोमवार की रात्रि टेलवा सिमुलतला मार्ग पर स्थित बिहारी बाबू बंगलो के निकट चार लुटेरों ने मिल कर दो मोटरसाइकिल सवार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार निवासी अरुण प्रसाद वर्णवाल सोमवार की रात्रि अपना दुकान बंद कर उमेश प्रसाद वर्णवाल के साथ मोटरसाइकिल से स्टेशन की आेर जा रहे थे. तभी उक्त स्थान पर पहुंचते ही चार अज्ञात युवकों ने हथियार का भय दिखा कर रुकने को कहा.
जबरन रोकवाने के बाद वे लोगों सर्वप्रथम दोनों से मोबाइल ले लिया. इसके उपरांत हमलोगों के पास में रहे नगदी को लेकर फरार हो गया. इस संदर्भ में पीड़ित दोनों लोगों ने बताया की उक्त लोग टेलवा मोड़ से ही उनका पीछा कर रहा था और घटना स्थल पर ओवरटेक कर रोका व घटना को अंजाम दिया. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.