खैरा प्रखंड में 60 प्रतिशत पड़े वो
Advertisement
खैरा प्रखंड में 60 प्रतिशत पड़े वोट
खैरा प्रखंड में 60 प्रतिशत पड़े वो पंचायत चुनाव: पांचवें चरण में खैरा प्रखंड में छिटपुट घटना के साथ मतदान संपन्न पांचवें चरण में खैरा प्रखंड में छिटपुट घटना के साथ मतदान संपन्न हो गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखकर मतदाताओं ने जम कर वोट डाले गये. 60 प्रतिशत मतदाताओं में अपने मताधिकार का […]
पंचायत चुनाव: पांचवें चरण में खैरा प्रखंड में छिटपुट घटना के साथ मतदान संपन्न
पांचवें चरण में खैरा प्रखंड में छिटपुट घटना के साथ मतदान संपन्न हो गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखकर मतदाताओं ने जम कर वोट डाले गये. 60 प्रतिशत मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कुल 1554 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया.
जमुई / खैरा : पांचवे चरण में खैरा प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच मंगलवार को वोट डाले गये. 60 प्रतिशत मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग िकया. भीषण गरमी व लू के थपेड़ों में मुखिया,पंचायत समिति,सरपंच,वार्ड सदस्य,पंच और जिला परिषद के लिए एक साथ वोट डालना आसान नहीं था. यही वजह है कि मतदान के शुरुआत में वोट का प्रतिशत कम था लेकिन जैसे जैसे दिन चढता गया वैसे वैसे मतदान का प्रतिशत बढता ही चला गया. कई मतदान केंद्रों पर समय समाप्ति के पश्चात कतार में खड़े लोगों को वोट डालने के लिए दिया गया. लोकतंत्र के सबसे निचले पायदान माने जाने वाले पंचायत सरकार को चुनने के लिए लोगों ने प्रखंड के सभी क्षेत्रों में बिना किसी डर या भय के खुलकर मतदान किया.
प्रखंड क्षेत्र के हरखार, चननवर, रोपावेल, हरनी, गोली, विशनपुर, प्रधानचक, केन्डीह, हरदीमोह, कैराकादो, चुआं समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली.मतदान में महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया.सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ मतदान का प्रतिशत दिन चढने के साथ साथ बढता ही चला गया.सुबह के नौ बजे तक जहां 20 से 25 प्रतिशत,11 बजे 35 से 40 प्रतिशत तो 12 से 1 बजे के बीच 50 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. पंचायत चुनाव के दौरान चुआं पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 125 समुदायिक भवन फरियता में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पीठासीन पदाधिकारी मो. सरोज को चुनाव कार्य से मुक्त कर प्रेक्षक भानु प्रताप सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.वहीं जीतझिगोई पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 65 उत्पादन सह बिक्री केंद्र चौखटिया पर मतदान में व्यवधान में डालने का प्रयास करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी चमेली देवी के पति हरिहर मांझी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया.मतदान के दौरान एडीएम चौधरी अनंत नारायण,एडीओ विजय कुमार,एसडीपीओ नेशार अहमद शाह,डीएसपी मुख्यालय चंद्रशेखर कुमार जायजा लेते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement