रुपये, पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस बरामद
Advertisement
निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी गिरफ्तार
रुपये, पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस बरामद खैरा (जमुई) : पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार को थाना क्षेत्र के रोपावेल गांव से हरखार पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी दीपक हेमब्रम व उसके एक सहयोगी को 35 हजार रुपया नकद, एक पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल व चुनावी परचा के साथ गिरफ्तार […]
खैरा (जमुई) : पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार को थाना क्षेत्र के रोपावेल गांव से हरखार पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी दीपक हेमब्रम व उसके एक सहयोगी को 35 हजार रुपया नकद, एक पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल व चुनावी परचा के साथ गिरफ्तार किया है.
पक्ष में वोट देने को रुपये बांटने का आरोप : खैरा थाना पहुंचे एसपी जयंतकांत ने बताया कि मंगलवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर एसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में एसएसबी की टीम उस इलाके में गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना
निवर्तमान मुखिया सह…
मिली कि मुखिया दीपक हेम्ब्रम व उसके सहयोगी बब्लू मुर्मू अपने पक्ष में वोट देने के लिए ग्रामीणों को लुभाने के लिए रुपये बांट रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को रुपया व चुनावी परचा के साथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को मुखिया के पास से एक पिस्टल तथा आठ जिंदा कारतूस भी मिला है. मौके पर एसडीपीओ नेशार अहमद,एसपी अभियान डीएन पांडेय,खैरा थाना प्रभारी केपी सिंह,पुलिस पदाधिकारी अनिल मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement