35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुली जगह में नहीं जलायें आग

हमलोग कुछ सावधानी अपना कर नुकसान से बच सकते हैं जमुई : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष अगलगी की घटनाएं घट रही है और मार्च से लेकर जून तक अगलगी की घटना होने की संभावना रहती है.अगलगी एक घर से प्रारंभ होकर सैकड़ों घरों को मिनटों में जलाकर राख कर देती […]

हमलोग कुछ सावधानी अपना कर नुकसान से बच सकते हैं

जमुई : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष अगलगी की घटनाएं घट रही है और मार्च से लेकर जून तक अगलगी की घटना होने की संभावना रहती है.अगलगी एक घर से प्रारंभ होकर सैकड़ों घरों को मिनटों में जलाकर राख कर देती है. थोड़ी सी असावधानी के कारण अधिक मात्रा में जान माल की क्षति होती है. इसलिए हमलोग कुछ सावधानी अपना कर नुकसान से बच सकते हैं.
उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में दी.उन्होनंंे बताया कि हवा तेज होने के कारण फुस और खपरा के घर में रहने वाले लोग सुबह नौ बजे के पहले रात में सात बजे के बाद खाना बनायें. पूजा पाठ हेतु किये जाने वाले हवन व अनुष्ठान को सुबह नौ बजे पूर्व संपन्न करा ले.,खाना बनाने के दौरान या बाद जलता हुआ चुल्हा छोड़ कर इधर उधर ना जायें.
आग जलाने से पहले एक बालटी पानी अवश्य रखे और सोने से पूर्व किसी भी जलते पदार्थ को बुझा दें.राख को खर पतवार से अलग एक गड्ढ़े में रखें. घर में एक बड़े ड्रम मेंे पानी हमेशा भर कर रखें.डीएम श्री किशोर ने बताया कि खुली जगह में बिल्कुल आग ना जलायें. खलिहान की पूजा करने के पश्चात अगरबत्ती,धूप आदि बुझा दें.घर के आस पास लगे हुए पंप सेट की जांच कर उसे किसी भी समय उपयोग में लाने के लिए तैयार रखे और खलिहान के आस पास बीड़ी सीगरेट ना पीयें. बिजली के कनेक्शन के लिए कम गुणवत्ता वाले तार का प्रयोग ना करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें