सोनो : बुधवार दोपहर अचानक मौसम में तब बदलाव आ गया जब आकाश में घने बादल छा गए और देखते ही देखते रिमझिम बारिश शुरू ही गयी़ एक माह से सूर्य की तेज किरणों से तप रही धरती पर जैसे ही बारिश की बूंदे गिरी वैसे ही मिट्टी की सोंधी खुशबु चारों ओर फैल गयी़
हलांकि बारिश तेज नहीं थी फिर भी इससे लोगो को भीषण गरमी से थोड़ी राहत अवश्य मिली़ 40-42 डिग्री तक पहुंच गए तापमान से व्याकुल जन जीवन को इस हल्की बारिश से भी काफी सकून मिला़ हलांकि गत दो दिनों से लोग आंधी व बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे क्योंकि मौसम विभाग के हवाले से अखबार में इसकी संभावना व्यक्त की गयी थी़ बुधवार को आंधी तो नही आयी अलबत्ता बादल छा जाने व बारिश हो जाने से तापमान में कमी आयी जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया़ दक्षिण दिशा से आये उमड़ते घुमड़ते बादल का लोगो ने दिल से स्वागत किया़ खासकर बच्चों ने इस बदले मौसम का खूब आनंद उठाया़