हादसा. खैरा पखंड में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना
Advertisement
दो की मौत, आधा दर्जन घायल
हादसा. खैरा पखंड में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना खैरा-बड़ीबाग मार्ग पर चोहानडीह गांव के पास हुई घटना खैरा : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में एक महिला व बच्चे की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. खैरा-बड़ीबाग मार्ग पर चोहानडीह गांव के पास बुधवार की देर […]
खैरा-बड़ीबाग मार्ग पर चोहानडीह गांव के पास हुई घटना
खैरा : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में एक महिला व बच्चे की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. खैरा-बड़ीबाग मार्ग पर चोहानडीह गांव के पास बुधवार की देर संध्या दो ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज खैरा अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं आमीन पथ पर खड़ुई बरियारपुर गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक बच्ची को बोलेरो ने रौंद िदया. और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के अनुसार करकट्टी निवासी बासो यादव की पत्नी मीणा देवी अन्य परिजनों के साथ अपनी गोतनी बबिता देवी का प्रसव कराने खैरा अस्पताल आ रही थी. इसी बीच चोहानडीह गांव के पास गोपालपुर की और से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने सामने से ठोकर मार दिया।जिसमें मीणा देवी 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इनके ही रिश्तेदार उमनतरी निवासी प्रभु
यादव,जग्गनाथडीह निवासी चांदो यादव के अलावे ऑटो सवार महलियाताड़ की कृष्णलता देवी सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंचे जेएसआई प्रमोद कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु खैरा अस्पताल में भर्ती कराया।जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement