एक माह में ही तीस हजार से लेकर चालीस हजार का आ गया है बिल
Advertisement
बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन
एक माह में ही तीस हजार से लेकर चालीस हजार का आ गया है बिल सिकंदरा : अप्रैल माह में पड़ रही प्रचंड गरमी में बिजली की किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल भी रुलाने लगा है. जिसके कारण उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है़ बिजली विभाग द्वारा अनाप शनाप […]
सिकंदरा : अप्रैल माह में पड़ रही प्रचंड गरमी में बिजली की किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल भी रुलाने लगा है. जिसके कारण उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है़ बिजली विभाग द्वारा अनाप शनाप बिल भेजे जाने से आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र के कृपारामडीह गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया़ इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया़ प्रदर्शन कर रहे नवल ठाकुर, सुरेश ठाकुर,रामदास पासवान,राजकुमार तांती,
जवाहर ठाकुर, सुमा देवी, मनोज तांती,मुनेश्वरी देवी, सुनील महतो,धनेश्वर पासवान, मिथुन पासवान, शिवदानी तांती,सुधीर पासवान,हरिचरण तांती आदि ने बताया की हमलोग काफी कम बिजली का खपत करते हैं.लेकिन उसके बावजूद एक माह में ही किसी को एक हजार किसी को दो हजार तो किसी किसी को तीस हजार से लेकर चालीस हजार का बिल आ गया है़ उपभोक्ताओं ने बताया की गरमी की शुरुआत होते ही बिजली रुलाने लगी है. लेकिन अब तो बिजली बिल ने भी हम गरीब लोगों को हलकान कर दिया है. हम लोगों के घरों में न तो टीवी है और न ही फ्रीज व कूलर जैसे संसाधऩ लेकिन उसके बावजूद इतना अधिक बिजली बिल आना समझ से परे है़ उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने मीटर की जांच कराकर बिजली बिल को सुधारने का आश्वासन दिया़ तब जाकर उपभोक्ता शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement