जमुई : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में मानसिक रोगियों के विधिक सहायता हेतु सदर अस्पताल परिसर में विधिक सेवा केंद्र की स्थापना को लेकर बैठक हुई.इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों को विधिक अधिकार एवं सेवा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में विधिक सेवा केंद्र की स्थापना की जायेगी.इसके लिए सदस्य के रूप में डाॅ नौशाद अहमद,उदय कुमार,जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अधिवक्ता चंद्र भानु सिंह तथा पारा विधिक सेवक फिरोज अंसारी को नियुक्त किया गया.
साथ ही आगामी तीन मई को पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश आदित्य कुमार त्रिवेदी के आगमन को लेकर तैयारी की पूर्व समीक्षा हेतु भी विचार विमर्श किया गया .इस अवसर पर सीजेएम एसबीएन त्रिपाठी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,एसीजेएम राजकुमार चौधरी,जिलाधिकारी डा.कौशल किशोर,पुलिस अधीक्षक जयंतकांत,अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार के अलावे सभी न्यायाधीश व पदाधिकारी मौजूद थे.