36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग

इसके पूर्व तीन बार कोयला से लदे मालगाड़ी के डिब्बा लग चुकी है आग झाझा : बीते शनिवार देर संध्या एक बार फिर झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला गाड़ी में लगी आग लग गयी. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही रेल कर्मियों ने अग्निशमन केंद्र को बुला कर आग पर काबू पाया. आग पर काबू […]

इसके पूर्व तीन बार कोयला से लदे मालगाड़ी के डिब्बा लग चुकी है आग

झाझा : बीते शनिवार देर संध्या एक बार फिर झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला गाड़ी में लगी आग लग गयी. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही रेल कर्मियों ने अग्निशमन केंद्र को बुला कर आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाते ही उक्त कोयला गाड़ी को आगे के लिये रवाना किया गया़
जानकारी के अनुसार उक्त मालगाड़ी शनिवार को अंडाल से कोयला लेकर बाढ़ जा रही थी़ झाझा स्टेशन पर उसके रुकते ही प्लेटफार्म पर उपस्थित रेल यात्री कोयला गाड़ी में लगी आग को हो-हल्ला करने लगे. तभी स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने ने इसकी सूचना अग्निशामन कार्यालय को दिया़ दो अग्निशामक यंत्र आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्टेशन प्रबंधक ने बताया की शनिवार की शाम 7:40 बजे कोयला गाड़ी आयी थी आग बुझाने के बाद 10 :30 बजे बाढ़ के लिए रवाना कर दिया गया़
बताते चलें कि इसके पूर्व भी तीन बार कोयला से लदे मालगाड़ी के डिब्बा में आग लग जाने से लाखों रुपया का कोयला जल कर राख हो गया है. इसके बाबजूद भी विभाग के अधिकारियों के द्वारा इसे लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है.
जमुई : कई बूथों पर हुआ उपद्रव
जमुई जिले के चकाई प्रखंड में रविवार को मतदान हुआ. इस दौरान प्रत्याशी समर्थकों के बीच भिड़ंत भी हुई. फरियताडीह गांव के उत्क्रमित मध्य िवद्यालय के बूथ संख्या 221 पर मतपेट सील करने के दौरान अपराधियों द्वारा बम से हमला किया गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. वहीं दूसरी ओर चकाई के दुलमपुर पंचायत के सामुदायिक भवन के घुटियारी केंद्र संख्या 274 पर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई.
इस दौरान बैलेट पेपर लेकर भाग निकला. इस बूथ पर मतदान रद्द कर दिया गया है. पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी मथुरा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर दुलमपुर पंचायत के ही संघरा गांव में एक घर में बम बनाने के दौरान बम विस्फोट की सूचना है लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. बम बनाने के दौरान दो लोगों के घायल होने की खबर है. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार गिरीडीह में इलाज के दौरान एक के मौत की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें