जमुई : मुख्यालय स्थित कचहरी चौक के समीप रविवार दोपहर एक ट्रेलर की चपेट में आने से बरहट थाना क्षेत्र के टेंगहारा निवासी बालेश्वर यादव की पत्नी चिंता देवी(55 वर्ष) की मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार मृतका अपने पुत्र के साथ बाईक पर सवार होकर किसी आवश्यक कार्य से जमुई आ रही थी.इसी दौरान बाईक असंतुलित हो जाने से वह कचहरी चौक के समीप गिर पड़ी और पीछे से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से दब कर उसकी मौत हो गयी.
ट्रेलर की चपेट में आने से चिंता देवी का पुरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मोटरसाकिल एक चालक,एक बच्चा के अलावे पीछे दो महिला बैठी हुयी थी.घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक बुद्धदेव पासवान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहंंुच कर मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.पुलिस वाहन को जप्त क र थाना ले गयी.चिंता देवी की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.