लक्ष्मीपुर : प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत के नकटवा आदिवासी टोला में रविवार दोपहर अचानक आग लग जाने से लगभग दो दर्जन परिवार के घर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार अगलगी में लाखों रुपये की सम्पति भी जल कर राख हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार एक घर में लगी आग तेज पछिवा हवा के कारण देखते-ही-देखते बाइस घर को अपने चपेट में ले लिया.बीच जंगल में बसे इन गांव के लोगों के पास आग बुझाने का समुचित साधन भी नहीं था.
घटना की सूचना पाते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मूरमू ने इसकी सूचना अग्निशमन वाहन को देकर स्वंय अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल के साथ घटना स्थल पर पहंुच कर स्थिति का जायजा लिया.मौके पर पहंुचे अग्निशमन वाहन द्वारा आग को और फैलने से रोका गया.घटना की सूचना पाते ही निवर्तमान मुखिया सुनील यादव, समाजसेवी ब्रहमदेव मंडल, रवीश कुमार आदि भी पंहुंच कर पीडि़त परिवार का कुशल क्षेत्र लिया.
अधिकारियों द्वारा तत्काल पीडि़त परिवार को चूड़ा , दालमोट आदि मुहैया कराया गया. अग्निकांड में नागो सोरेन, राजेंद्र सोनेन, बाबूलाल हेम्ब्रम, मुंशी हेम्ब्रम, चंदन हेम्ब्रम, मंजय हेम्ब्रम, शुकर हेम्ब्रम, फंटुस सोरेन, सोरेन हेम्ब्रम, विजय हेम्ब्रम, एतबारी हेम्ब्रम, चुनेश्वर हासदा, शुक हासदा, मुनेश्वर हासदा, राजेश हासदा, सुरेश हेम्ब्रम, मनोज हासदा, मुंशी सोरेन, प्रमोद हासदा, छोटे लाल मूरमू, सुनील मूरमू तथा कुहोल हेम्ब्रम का घर जल कर राख हुआ है. एक बकरी की मौत , एक भैंस झुलसा: बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव के यादव टोला में एक गोहाल में आग लग जाने काफी नुकसान हो गया.जानकारी के अनुसार नरेश ठाकुर के घर के समीप हरे कचरा की ढ़ेर में आग लगाया था.लोग बताते हैं उसे पुन: बुझा दिया गया था.लेकिन तेज पछिया हवा के कारण पुन: आग सुलग गया और उसकी चिंगारी से गोहल में पकड़ गया. ग्रामीण बताते हैं कि आग की लपेट इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना मुश्किल था.