17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को मतदान भी और शादी का शुभ लग्न भी

यह प्रश्न प्रखंड वासियों को गत दस दिनों से परेशान कर रहा है़ दरअसल 28 अप्रैल को बेहद शुभ व अंतिम विवाह लगन होने के कारण प्रत्येक पंचायत में इस दिन दर्जनों शादी समारोह होना है, जबकि इसी दिन प्रखंड में पंचायत चुनाव भी है़ सोनो : प्रखंड में आगामी 28 अप्रैल को होने वाला […]

यह प्रश्न प्रखंड वासियों को गत दस दिनों से परेशान कर रहा है़ दरअसल 28 अप्रैल को बेहद शुभ व अंतिम विवाह लगन होने के कारण प्रत्येक पंचायत में इस दिन दर्जनों शादी समारोह होना है, जबकि इसी दिन प्रखंड में पंचायत चुनाव भी है़

सोनो : प्रखंड में आगामी 28 अप्रैल को होने वाला पंचायत चुनाव क्या उसी दिन के अत्यंत शुभ विवाह लग्न के कारण प्रभावित होगा. यह प्रश्न प्रखंड वासियों को गत दस दिनों से परेशान कर रहा है़

दरअसल 28 अप्रैल को बेहद शुभ व अंतिम विवाह लगन होने के कारण प्रत्येक पंचायत में इस दिन दर्जनों शादी समारोह होने है. जबकि इसी दिन प्रखंड में पंचायत चुनाव भी है़ प्रत्याशी यह सोच कर परेशान है कि शादी समारोह में उलझे लोग मतदान कैसे कर पायेंगे़ जबकि वैसे मतदान जिनके घर या रिश्ते नाते में शादी है वे भी यह सोचकर परेशान है कि वे अपना वोट कैसे डालेंगे़

इतना ही नही जिनके घर कन्या की शादी है उनके घर में अभी से इस बात को लेकर परेशानी बढ़ गयी है कि बरात कहां ठहराया जायेगा़ आमतौर पर गांव में स्कूल भवन में बरात के रहने का इंतजाम किया जाता है और इसके लिए एक दिन पूर्व से ही स्कूल में व्यवस्था की जाती है़

लेकिन 28 को चुनाव के लिए ऐसे तमाम स्कूल मतदान केंद्र बनाये गए है़ स्कूल में मतदान केंद्र, कहां ठहरेगी बरात : फिर भला बारात के रहने का इंतजाम कैसे होगा़ मतदान खत्म होने के बाद अंतिम समय में स्कूल में तमाम व्यवस्था करने में विलंब तो होगा परंतु इसके अलावा कोई उपाय भी नहीं है़ इधर शादी समारोह की व्यस्तता के बीच क्या घर वाले मतदान करने जा सकेंगे़ अगर नहीं गये तो इस बार के पंचायत चुनाव का वोट प्रतिशत कम होने की संभावना हो जायेगी़

यूं तो 15 अप्रैल से ही विवाह लगन शुरू हो गया है परंतु 28 अप्रैल का लगन विशेष शुभ है जिससे इस दिन विवाह की संख्या अधिक है. ़28 अप्रैल के विवाह लगन से प्रत्याशियों की भी मुश्किलें बढ़ गयी है़ विभिन्न मतदान केंद्र पर उनके द्वारा नियुक्त कई चुनाव एजेंट के घर या उनके रिश्ते में उसी दिन शादी समारोह होने जा रहा है़ ऐसे में चुनाव एजेंट अभी से अपनी असमर्थता बता रहे है़

उस दिन प्रत्याशी खुद क्या करेंगे शादी वाले घर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे या फिर चुनाव अपनी देख रेख में संपन्न करेंगे़ हलांकि कुछ प्रत्याशी इसे भी मौका के रूप में देख रहे है क्योंकि शादी में घर के वे सदस्य भी 28 अप्रैल को अपने घर में रहेंगे जो बाहर अन्य जगहों पर रोजी रोटी कमाने जाते है़

यदि इन लोगों को किसी प्रकार वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर ले जाना संभव हुआ तो यह फायदे का लगन साबित होगा़ इधर शादी वाले घर मे चुनाव को लेकर यातायात में परेशानी होना तय है. खासकर समारोह में भाग लेने के लिए आने वाले कुटुंबजनों को परेशानी होगी़ कुल मिला कर यह माना जा रहा है कि 28 अप्रैल के विवाह लग्न से प्रखंड में इसी दिन होने वाले पंचायत चुनाव प्रभावित होंगे साथ ही 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव से इस दिन का शादी समारोह भी प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें