जमुई : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2614 वां जन्मकल्याणक के अवसर पर आयोजित लछुआड़ महोत्सव का उद्घाटन सूबे सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, सांसद चिराग पासवान, एमएलसी संजय प्रसाद, स्थानीय विधायक बंटी चौधरी, डीएम डाॅ कौशल किशोर,एसपी जयंतकांत ने किया.
मौके पर मंत्री श्री प्रकाश ने कहा कि भगवान महावीर की यह शस्य श्यामला धरती युगों-युगों से पूरे विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देते चली आ रही है. इसके ज्ञान के प्रकाश से लोगों को ज्ञान की प्राप्ति हुई है. सांसद चिराग पासवान ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन हमेशा मानव सेवा के लिए समर्पित रहा और जन मानस के लिए उनका जीवन प्रेरणादायी है.