35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौती. माओव़ादियों ने कई जगहों पर चिपकाया परचा

चुनाव बहिष्कार करने का एलान सुरक्षाकर्मी चला रहे हैं डिमायनिंग अभियान सोनो : आगामी पंचायत चुनाव में नक्सलियों द्वारा किसी भी संभावित घटना को रोकने हेतु सुरक्षाकर्मी बेहद सतर्क है़ चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों व मतदानकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे विस्फोटक लगाने के इतिहास को देखते हुए अर्धसैनिक बल के जवान […]

चुनाव बहिष्कार करने का एलान

सुरक्षाकर्मी चला रहे हैं डिमायनिंग अभियान
सोनो : आगामी पंचायत चुनाव में नक्सलियों द्वारा किसी भी संभावित घटना को रोकने हेतु सुरक्षाकर्मी बेहद सतर्क है़ चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों व मतदानकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे विस्फोटक लगाने के इतिहास को देखते हुए अर्धसैनिक बल के जवान इस इलाके की कच्ची व पक्की सड़कों पर लगातार डिमायनिंग अभियान चला रहे है़ प्रखंड में अर्धसैनिक बल की तीन कंपनी तैनात है़
चरकापत्थर में एसएसबी कैंप है तो महेश्वरी में सीआरपीएफ का जी 215 बटालियन का कैंप है़ इसी प्रकार बटिया में सीआरपीएफ का एफ 215 बटालियन का कैंप है़ प्रखंड के पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र को तीन भाग में बांट कर ये कंपनी अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से डिमायनिंग चला रहे है़
हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा सड़क पर जमीन के नीचे कई फीट दूर से ही सुरंग बनाकर विस्फोटक लगाते हुए जिस तरह सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया था उसे देखते हुए इस इलाके में भी सुरक्षाकर्मी नयी तकनीक का इस्तेमाल कर डिमायनिंग कर रहा है ताकि सड़क के नीचे ऐसे किसी भी सुरंग या गड्डो को पता लगाया जा सके़ डिमायनिंग अभियान में जवान किसी एक टारगेट सड़क का बारीकी से मुआयना कर यह पता लगाने की कोशिश करते है कि कहीं सड़क के नीचे कोई विस्फोटक तो नहीं है या फिर विस्फोटक लगाने हेतु कोई गड्ढा तो नही है़
सड़क पर बने पुल-पुलिया का भी निरीक्षण किया जाता है ताकि पुल के नीचे कोई विस्फोटक तो नही है़ इतना ही नहीँ सड़क के किनारे लगी झाडि़यों व आस पास के जमीन की भी बारीकी से जांच कु जाती है ताकि कोई सुरंग या गड्ढा विस्फोटक हेतु बनाया गया हो तो उसे तत्क्षण खोज निकाला जाय़ हाल ही झारखण्ड में ऐसे सुरग व गड्ढे से सुरक्षाकर्मियों ने छोटा गैस सिलिंडर बरामद कर उसमें सुरक्षित ढंग से अपनी निगरानी में विस्फोट कर खत्म किया था जिसे नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु सड़क के नीचे गढ़े में लगाया था़ इन घटनाओं से सतर्क सुरक्षाबल लगातार डिमायनिंग कर सड़कों की जांच कर रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें