चकाई : बीते शनिवार की रात्रि भाकपा माओवादियों ने थानाक्षेत्र के दुलमपुर,रंगनिया, बीचकोड़वा बाजार में नक्सली परचा चिपका कर पंचायत चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है. चिपकाये गये परचा में लिखा था कि पंचायती चुनाव का बहिष्कार करें , गांव-गांव में क्रांतिकारी कमेटी का निर्माण करे, महिला पुरुष अब धरो हथियार,
अमर शहीद रामचन्द्र महतो उर्फ चिराग की फर्जी मुठभेड़ में निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के खिलाफ व्यापक जनता एक जुट हो, वोट मागे चोट दो, जिला पार्षद, मुखिया को कब्र दो आदि लिखा हुआ था.ग्रामीणों ने शनिवार अहले सुबह जब इसे देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. सूचना पाकर पहुंची थाना की पुलिस परचा को कब्जे में लिया.बताते चलें कि काफी लंबे समय के बाद पुन: नक्सलियों की गतिविधि होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.