जमुई : स्थानीय जदयू कार्यालय में गुरुवार को भारत रत्न डाॅ भीम राव अांबेडकर की जयंती संविधान बचाओ दिवस के रुप में मनायी गयी.कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने किया.मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ बाबा साहब की जयंती मनाने के लिए पूरे देश में ग्रामोदय से लेकर भारत उदय तक का अभियान चला रही है.
वहीं दूसरी तरफ रोज संविधान के मूल अवधारणा पर कुठाराघत करने का कार्य कर रही है.भाजपा के इस दोहरे चरित्र से ना तो बाबा साहब की भावना और ना तो गरीब दलितों का उत्थान होने वाला है.उन्होंने कहा कि भाजपा,आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कल बाबा साहब के विचारों को अंगीकार करने का प्रयास कर रहे हैं परंतु इनके विचारों के विपरीत अपने हिन्दुत्व के राजनीतिक एजेंडे पर राष्ट्रवाद को परिभाषित करने पर तुले हैं.
इनकी चाल और चरित्र दोनो ही अलग अलग है.जदयू नेता ई.शंभूशरण ने अपने संबोधन में कहा कि अगर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की अवधारणा को अपनाना होगा.इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,सकलदेव यादव,अशोक कुमार,दिनेश मंडल,सुबोध केशरी,मुकेश राजहंस ,मो.जमील,ब्रजेश सिंह,सुनील कुमार बिंद,ब्रजेश वर्णवाल आदि मौजूद थे.