जमुई : भाजपा जिला इकाई की ओर से नगर क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में डाॅ भीम राव अंबेदकर जयंती जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की अध्यक्षता में मनायी गयी.मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओंं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि आजादी के 68 वर्षों के बाद भी देश में अस्पृश्यता और भेद भाव बरकरार है जबकि संविधान में वंचितों,शोषितों तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है.
इसके बावजूद भी इन्हें पूरा हक ना मिलना इनके साथ नाइंसाफी है.श्री भगत ने कहा कि आज बाबा साहब के नाम पर सिफ राजनीति को ध्यान में रख कर जयंती मनाने का ढ़ोंग किया जा रहा है.पहली बार केंद्र की एनडीए सरकार ने डा.भीम राव अंबेदकर की जयंती सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है.इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रियरंजन सिन्हा,सोनेलाल पासवान,नरेंद्र सिंह,मुरारी झा,अजय पासवान,सुधीर रविदास,रंजीत दास,राहुल भवेश,कार्तिक वर्मा,अनिल कुमार पाठक मौजूद थे.