गिद्धौर : रामनवमी व चैती दशहरा को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति सदस्यों की एक बैठक अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई.बैठक में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर सभी सदस्यों से राय-विचार किया गया. मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चौक चौराहा पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किया जायेगा.
इस दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान पैदा करने वालों पर कार्रवाई किया जायेगा.अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि त्योहार को लेकर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था का इंतजाम किया जायेगा. जिससे रामनवमी व दशहरा भक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया जा सकेगा.
मौके पर अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु, निवर्तमान मुखिया अशोक रविदास, समाजसेवी कामता प्रसाद सिंह, बंदी सिंह, निवर्तमान सरपंच अनंदिता शर्मा, निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य कला देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव, समाजसेवी फौदी प्रसाद यादव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार यादव, बीरेन्द्र यादव,शंभु यादव,शेखावत मियां के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे.