जमुई : जमुई-मलयपुर तक चलने वाले ओटो चालक के कार्यकलाप पर स्टैंड के संवेदक पंकज कुमार ने सवाल खड़ा किया है. बताते चलें कि ओटो चालकों व संवेदक के बीच चल रहे खींचातानी के विरोध में बुधवार को ओटो चालकों ने अपने वाहन को बंद रख कर विरोध प्रकट किया था. ओटो चालकों का कहना है कि स्टैंड संवेदक द्वारा मनमानी पूर्ण ढ़ंग से पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया है. जबकि संवेदक बताते हैं ऑटो चालकों द्वारा हमेशा मनमानीपूर्ण ढंग से कार्य किया जाता है.
जिससे यात्रियों में भी आक्रोश व्याप्त है.संवेदक बताते हैं कि प्रसासन द्वारा जमुई से मलयपुर की किराया सात रुपया तय किया गया है. जबकि ऑटो चालक शाम सात बजे के बाद प्रत्येक यात्री से मलयपुर से जमुई आने-जाने के लिए सात रुपया की जगह 20 रुपया तक ले लेते हैं.संवेदक बताते हैं कि स्टैंड में डाक की राशि बढ़ने के कारण सात रुपया के जगह नौ रुपया प्रति ट्रीप के हिसाब से लिया जा रहा है और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है
.स्टेंड संवेदक बताते हैं कि बुधवार को ओटो चालकों की हड़ताल को हमलोगो के द्वारा दस छोटी व बड़ी बसों की व्यवस्था की गयी थी.उन्होंने बताया कि ऑटो चालको की हड़ताल के कारण यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी कठिनाई हो रही थी.इसके लिए यह व्यवस्था की गयी थी.